Document

वर्ल्ड कप-2023: धर्मशाला में खेले जाएंगे 5 मुकाबले

Dharmshala Cricket Stadum

धर्मशाला|
मंगलवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, 5 अक्टूबर 2023 को वर्ल्‍ड कप का आगाज होने की जानकारी के बाद हिमाचल की शांत वादियों में भी क्रिकेट महाकुंभ का खुमार चढ़ने लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को अक्तबूर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी का मौका मिला है जिसमें एक मैच भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

kips1025

आईसीसी द्वारा मंगलवार को जारी शेड्यूल के अनुसार,धर्मशाला में पहला मैच 7 अक्तबूर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा। यह विश्व कप का तीसरा मुकाबला होगा। इसे बाद 10 अक्तबूर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में तीसरा मैच 17 अक्तबूर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर वन टीम के बीच होगा। इसके बाद 22 अक्तबूर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में पांचवां और अंतिम मैच 28 अक्तबूर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।

बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा, वनडे वर्ल्‍ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद तथा फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। इतनी बड़ी प्रतियोगिता के पांच मुकाबलों का हिमाचल में खेले जान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube