Document

विराट कोहली के साथ ओपन कर चुके इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 10 गेंदों में ठोक दिए 50 रन

[ad_1]

kips1025

Ranji Trophy: रणजी मैचों में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक बल्लेबाज ने झारखंड के खिलाफ हाहाकार मचा दिया। इस बल्लेबाज ने शानदार पारी खेलकर चयनकर्ताओं को एक बार फिर मैसेज दिया है। यह बल्लेबाजी कोई और नहीं बल्कि देवदत्त पडिक्कल हैं, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिया।

पडिक्कल ने बनाया शतक

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-C में खेले गए मैच में देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। पडिक्कल ने 175 गेंदों में 114 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 जबरदस्त छक्के और 7 शानदार चौके लगाए। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने कर्नाटक को मैच में 9 विकेट से सानदार जीत भी दिलाई।

10 गेंदों में 50 रन

खास बात यह है कि पडिक्कल ने 114 रनों की पारी में 58 रन चौके और छक्कों से बनाए, ऐसे में अगर बल्लेबाजी के दौरान उनकी गेंद के हिसाब रन बनाने का आंकड़ा देखा जाए तो पडिक्कल महज 12 गेंदों में ही 58 रन बना लिए, जिसमें पचास का आंकड़ा देखा जाए तो देवदत्त पडिक्कल ने महज 10 गेंदों में ही 50 रन बना दिए। उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की।

विराट के साथ ओपन कर चुके हैं पडिक्कल

बता दें कि देवदत्त पडिक्कल शानदार बल्लेबाज हैं, आईपीएल में उन्होंने RCB के लिए भी लंबा खेला है, जहां पडिक्कल ने विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए RCB के लिए शानदार पारियां खेली है। हालांकि बाद में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया। रॉयल्स के लिए खेलते हुए पडिक्कल को ओपनिंग में कम मौके मिले, लेकिन उन्होंने RR के लिए भी शानदार बैटिंग की है। पडिक्कल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 46 इनिंग्स में 1260 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल हैं।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया में भी शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल दो ही मैच खेले हैं, जिसमें पडिक्कल ने 38 रन रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 29 रन रहा। फिलहाल वह टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए हैं।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube