[ad_1]
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। ये स्टेडियम काफी पुराना है और इसमें कई मैच आयोजित किए जा चुके हैं। मैच में मैदान की पिच महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है।
Visakhapatnam Live Pitch Report: कैसी है विशाखापत्तनम की पिच?
विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में करीब तीन साल बाद वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले साल 2019 में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस मैदान पर वनडे मैच खेला गया था। इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला शुरुआत से ही रहा है और खूब रन बनते हैं।
इस मैदान की पिच पर पिछले नौ वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का औसत स्कोर रहा है। इन नौ मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि इस पिच पर बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आएंगे और स्पिन पर वो कंट्रोल करते हुए दिखाई देंगे।
IND vs AUS Head to Head in ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किसपर भारी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक 144 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 54 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं। 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 65 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 30 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम के स्क्वॉड
टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया टीम – स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा
[ad_2]
Source link