Document

वेस्टइंडीज को बाहर कर डायरेक्ट क्वालिफिकेशन के करीब पहुंची अफ्रीका, अब इस टीम पर टिकी निगाहें

[ad_1]

kips1025

SA vs NED: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में एडम मार्करम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने नीदरलैंड को 2-0 से हराकर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी स्थिति पुख्ता कर ली है। हालांकि, टीम को अभी भी किसी अन्य टीम के भरोसे रहना होगा।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेली गई दो मैचों की वनडे सीरीज को साउथ अफ्रीका ने जीता है, जो नीदरलैंड के खिलाफ खेली गई थी। दोनों मैच जीतकर भी साउथ अफ्रीका की टीम सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई है, लेकिन टीम ने दावेदारी पेश कर दी है। इस जीत के चलते उसने वेस्टइंडीज और श्रीलंका दोनों को डायरेक्ट क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर कर दिया है।

साउथ अफ्रीका कैसे कर सकती है क्वालिफाई ?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने वाली 8वीं टीम कौन सी होगी इसका चयन अब आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली सीरीज के नतीते पर निर्भर करेगा। दरअसल अगर इस सीरीज में आयरलैंड की टीम एक भी मैच हार जाती है तो वह इस रेस से बाहर हो जाएगी और अफ्रीका सीधे क्वालिफाई कर देगी।

मैच का लेखा-जोखा

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 370 रन बनाए।टीम की ओर से एडेन मार्करम (175) ने शानदार शतकीय पारी खेली।371 रनों का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने 39.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 224 रन ही बना सकी।नीदरलैंड टीम की ओर से मूसा अहमद ने सर्वाधिक 61 रन बनाते हुए कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन उनका प्रयास विफल रहा।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube