[ad_1]
AUS vs SA: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार हो गई है। उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया है। पारी की शुरुआत करने आए ख्वाजा ने मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाया है। ख्वाजा आज सुबह से ही लय में दिख रहे हैं।
उस्मान ख्वाजा ने दिखाए डांस मूव
अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाने के बाद ख्वाजा काफी खुश नजर आए। सेंचुरी पूरी होते ही बल्ला उठाया और मैदान पर एक स्पेशल डांस मूव किया। उनके डांस मूव स्टेडियम में मौजूद सभी के चहरे पर हंसी ला दी। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने भी शानदार शतक लगा दिया यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक है।
As they say, practice makes perfect.
Allow Usman Khawaja to demonstrate 👌#AUSvSA pic.twitter.com/teZcnOcrLu
— 7Cricket (@7Cricket) January 5, 2023
ख्वाजा 4,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 27वें बल्लेबाज बने थे। 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ख्वाजा का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 47 से अधिक का है। यह मौजूदा सीरीज में ख्वाजा का पहला शतक है। सीरीज के पहले टेस्ट में उनके स्कोर 11 और 2 रहे थे। इसके बाद मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में उन्होंने 1 रन बनाया था।
स्टीव स्मिथ का शानदार शतक
स्टीव स्मिथ ने भी शानदार शतक लगा दिया यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक है। उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर स्मिथ ने बड़ी साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर टी तक 400 के करीब पहुंच गया है। उस्मान ख्वाजा अभी भी 172 रनों पर नबाद हैं। जबकि स्मिथ 104 रन बनाकर आउट हो गए।
[ad_2]
Source link