[ad_1]
ICC Ranking: आईसीसी (ICC) की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया (Team India) के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बड़ी छलांग लगाई है। शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग के टॉप पांच बल्लेबाजों के क्लब में एंट्री कर ली है। वह टॉप पांच में एक मात्र भारतीय बल्लेबाज है।
शुभमन गिल पांचवें नंबर पर
आईसीसी ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल छटवें से पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल ने हाल ही में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे शानदार दोहरा शतक भी लगाया था। वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिसका उन्हें फायदा मिला है।
शुभमन गिल के सबसे तेज एक हजार रन
शुभमन गिल ने हाल ही में वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज एक हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी। शुभमन ने 19 पारी में ही एक हजार रन पूरे कर लिए थे। भारत के लिए वनडे में सबसे तेज एक हजार रन बनाने के मामले में शुभमन गिल ने विराट कोहली और शिखर धवन को पीछे छोड़ा था। विराट कोहली और शिखर धवन ने 24-24 पारी में एक हजार रन बनाए थे, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू ने 25 और श्रेयस अय्यर ने भी 25 वनडे पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे।
टॉप-10 में तीन भारतीय
वहीं आईसीसी ताजा रैंकिंग के मुताबिक अब वनडे के टॉप टेन बल्लेबाजों में तीन भारतीय है। जिनमें शुभमन गिल 733 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं, वहीं विराट कोहली 714 अंकों के साथ आठवें नंबर और कप्तान रोहित शर्मा 704 अंकों के साथ 9वें नंबर पर हैं।
अश्विन-जडेजा-सूर्या नंबर वन
वहीं आर अश्विन टेस्ट 869 अंकों के साथ टेस्ट के नंबर वन बॉलर बने हुए हैं। जबकि 431 अंकों के साथ रविंद्र जडेजा टेस्ट के नंबर वन ऑलराउंडर की पॉजिशन पर जमे हुए हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज हैं। सूर्या 906 अंकों के साथ टॉप पर हैं।
[ad_2]
Source link