[ad_1]
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की की शादी के बाद उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरें में नया कपल एक-दूजे की आंखों में आंखें डाले फोटो सेशन करवा रहा है। राहुल ने अथिया का हाथ चूमा और फिर हाथ पकड़कर सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं।
Athiya Shetty ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीरें पोस्ट की हैं।
शादी के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली तस्वीर
खंडाला में दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से हुआ विवाह #KLRahulAthiyaShettyWedding #Athiya #klrahulwedding #SunielShetty pic.twitter.com/Y70c5bUwSu
— News24 (@news24tvchannel) January 23, 2023
इससे पहले अथिया के पिता व एक्टर सुनील शेट्टी से शादी समारोह स्थाल से बाहर आकर दोनों के सात फेरे संपन्न होने की जानकारी दी थी।
अथिया और राहुल हाथ पकड़े फेरे लेते नजर आ रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए सुनील ने कहा था कि शादी में कुछ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए हैं। अब मैं फादर इन लॉ बन गया हूं।
जानकारी के मुताबिक शादी में कुल करीब 100 लोग ही शामिल हुए। अब आईपीएल के साथ रिसेप्शन की तैयारी है।
[ad_2]
Source link