Document

सुनील गावस्कर का टीम इंडिया के गेंदबाजों पर आग उगलता बयान

[ad_1]

kips

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 से पार हो गया है। पिच से गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही है। टीम इंडिया की गेंदबाजी भी खराब रही है। गेंदबाज इस बेदम नजर आ रहे हैं। भारत की खराब गेंदबाजी पर सुनील गावस्कर ने बड़ा सवाल खड़ा किया है।

गवास्कर ने गेंदबाजों के बॉडी लैंग्वैज पर सवाल खड़े किए 

सुनील गावस्कर ने गेंदबाजों के बॉडी लैंग्वैज पर सवाल उठाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि नई गेंद लेने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं। ऐसा लग रहा है कि नई गेंद लेने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज खुलकर अपने शॉट्स लगा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आप जब नई गेंद लेते हैं तो इस तरह का नजारा नहीं देखना पसंद करेंगे। आपको आक्रामक होकर विकेट लेने के लिए जाना चाहिए था।सुनील गावस्कर ने भारतीय गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए कहा,आप देश के लिए खेल रहे हैं। मेरा मानना है कि भारतीय गेंदबाजों को और बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिए थी।

नई गेंद का नहीं उठाया फायदा

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत के गेंदबाजों को आक्रामक होकर विकेट लेने की जरूरत है, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं, जो काफी निराशाजनक था। नई गेंद लेने के बाद एक भी विकेट नहीं लिया। उस्‍मान ख्‍वाजा व कैमरन ग्रीन ने खुलकर रन बनाए।

भारत सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया जून में लंदन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। भारत में फाइनल में जगह बनाने के लिए ये मैच जीतना जरुरी है।

 

 

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube