Document

हंस राज रघुवंशी के नए भजन में दिखेगी भगवान शिव और माता गौरा के अटूट प्रेम की झलक, टीजर हुआ रिलीज

हंस राज रघुवंशी के नए भजन में दिखेगी भगवान शिव और माता गौरा के अटूट प्रेम की झलक, टीजर हुआ रिलीज

प्रजासत्ता ब्यूरो।
जिला सोलन के अर्की क्षेत्र के मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी ने अपने नए भजन का टीजर रिलीज किया। इस भजन में भगवान शिव और माता गौरी के बीच अटूट प्रेम को दर्शाया गया है। यह भजन शिवरात्रि के महापर्व पर रिलीज किया जाएगा। इस भजन में गायक हंसराज रघुवंशी ने खुद अभिनय करते हुए भगवान शिव का किरदार निभाया है। वहीं गौरा का किरदार कोमल सकलानी ने निभाया है।

kips

हंसराज रघुवंशी अपने भजन का टीजर रिलीज करने के बाद अर्की एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां पर एसडीएम अर्की केशव राम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने भजन को लेकर एसडीएम अर्की केशव राम से विचार सांझा किए।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान शिव के भजन से अपने कैरियर की शुरूवात की। भगवान शिव की कृपा और लोगों के प्यार से शिव के भजनो ने विश्वभर में मेरी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा सब पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि इस भजन में भगवान शिव का किरदार निभाने का प्रयास किया है। हालांकि उनका भगवान शिव बनने का उद्देश्य किसी की भी भावनाओ को आहत करने का नही है। उन्होंने कहा कि वह सभी में भगवान शिव को देखते हैं और हम सभी में भी भगवान शिव है। हां इस भजन के माध्यम से भगवान शिव और माता गौरा के बीच अटूट प्रेम को किरदारों के जरिए दर्शाने का प्रयास किया गया है।

इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि नशे से युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है और उनके परिजन भी दु:खी रहते हैं। उन्होंने अपने सभी चाहने वालों से अपील की है की जैसा प्यार उन्हें और उनके भजनों को देते आए हैं, वैसा ही अपार प्रेम एक बार फिर उनके भजन को मिलेगा ऐसी वह उम्मीद करते है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube