प्रजासत्ता ब्यूरो।
जिला सोलन के अर्की क्षेत्र के मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी ने अपने नए भजन का टीजर रिलीज किया। इस भजन में भगवान शिव और माता गौरी के बीच अटूट प्रेम को दर्शाया गया है। यह भजन शिवरात्रि के महापर्व पर रिलीज किया जाएगा। इस भजन में गायक हंसराज रघुवंशी ने खुद अभिनय करते हुए भगवान शिव का किरदार निभाया है। वहीं गौरा का किरदार कोमल सकलानी ने निभाया है।
हंसराज रघुवंशी अपने भजन का टीजर रिलीज करने के बाद अर्की एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां पर एसडीएम अर्की केशव राम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने भजन को लेकर एसडीएम अर्की केशव राम से विचार सांझा किए।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान शिव के भजन से अपने कैरियर की शुरूवात की। भगवान शिव की कृपा और लोगों के प्यार से शिव के भजनो ने विश्वभर में मेरी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा सब पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि इस भजन में भगवान शिव का किरदार निभाने का प्रयास किया है। हालांकि उनका भगवान शिव बनने का उद्देश्य किसी की भी भावनाओ को आहत करने का नही है। उन्होंने कहा कि वह सभी में भगवान शिव को देखते हैं और हम सभी में भी भगवान शिव है। हां इस भजन के माध्यम से भगवान शिव और माता गौरा के बीच अटूट प्रेम को किरदारों के जरिए दर्शाने का प्रयास किया गया है।
इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि नशे से युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है और उनके परिजन भी दु:खी रहते हैं। उन्होंने अपने सभी चाहने वालों से अपील की है की जैसा प्यार उन्हें और उनके भजनों को देते आए हैं, वैसा ही अपार प्रेम एक बार फिर उनके भजन को मिलेगा ऐसी वह उम्मीद करते है।