Document

‘हम उन्हें जीत का तोहफा देंगे’, MS धोनी के 200वें मैच से पहले जडेजा ने क्या कहा?

[ad_1]

kips1025

IPL 2023: आईपीएल 2023 के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉजस्थान रॉयल्स के बीच 17वां मुकाबला खेला जाना है। 12 अप्रैल शाम सात बजकर 30 मिनट पर होने वाले इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जडेजा ने कहा कि ‘200वें मुकाबले में वह एमएस धोनी को जीत का तोहफा देने की पूरी कोशिश करेंगे।’

एमएस धोनी का बतौर कप्तान आईपीएल का 200वां मैच

दरअसल, जब राजस्थान के खिलाफ एमएस धोनी आज मैदान में उतरेंगे तो यह उनका 200वां आईपीएल मुकाबला होगा। कप्तान के तौर पर धोनी का ये 200वां होने वाला है। इसलिए टीम चाहेगी कि इस स्पेशल मौके पर जीत हासिल की जाए।
इस बारे में जडेजा ने कहा कि ‘मैं धोनी के बारे में क्या कह सकता हूं। वो इंडियन क्रिकेट के लेजेंड हैं। इसलिए मैं उन्हें गुड लक कहना चाहूंगा।’

जडेजा ने दिया ये बयान

रवींद्र जडेजा ने आगे कहा कि ‘उम्मीद है कप्तान के तौर पर उनके 200वें मैच में हम चेपॉक में जीत हासिल करेंगे और सभी फैंस काफी खुश होंगे, ताकि वो मोमेंटम मिल सके। उम्मीद है हम ये मुकाबला जीतेंगे और एम एस धोनी को इस मौके पर जीत का तोहफा मिलेगा।’ आपको बता दें कि एम एस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं।

इस आईपीएल में दोनों टीमों का प्रदर्शन

अगर इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने अपने दो मुकाबले जीते हैं जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा। प्वाइंट टेबल में राजस्थान 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं सीएसके 4 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर काबिज है। राजस्थान टीम का नेट रनरेट बढ़िया है।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube