[ad_1]
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान (Islamabad United vs Multan Sultans) मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शानदार शुरुआत की। जिससे मुल्तान बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।
रिजवान ने उछलकर लगाया SIX
मैच के तीसरे ओवर में मोहम्मद रिजवान ने तेज बल्लेबाजी करते हुए फैजल फारूकी (Fazalhaq Farooqi) की गेंद पर हवा में उछलते हुए शानदार अपर कट खेला, गेंद बल्ले से इतनी जोर से टकराई की गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार हो गई। रिजवान का यह छक्का देखकर फैंस झूम उठे।
The Rizzler gets going 💥#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray l #IUvMS pic.twitter.com/tEi4JgmzeL
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 7, 2023
रिजवान ने खेली 33 रनों की पारी
मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ओपनिंग करते हुए 18 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पावर हिटिंग की और 3 जबरदस्त छक्के लगाया, जबकि एक शानदार चौका लगाया। रिजवान ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी जिससे मुल्तान बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।
[ad_2]
Source link