Document

हिजाब पहनाने वाले आरोपों पर शीजान खान की बहनों का जवाब

[ad_1]

kips1025

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान की बहनों ने आज पलटवार किया। तुनिशा की मां वनिता शर्मा की ओर से लगाए गए हिजाब पहनाने के आरोपों पर शीजान की बहन शफाक नाज ने आज पलटवार किया।

फलक नाज ने कहा कि हिजाब में तुनिशा की वायरल हो रही तस्वीर शो के सेट की है जो शूट का हिस्सा था। हमने उसे कभी हिजाब नहीं पहनाया, यह चैनल की ओर से पहनाया गया था। उन्होंने ये भी कहा कि शीज़ान की कोई और गर्लफ्रेंड नहीं थी।

और पढ़िएDelhi Crime News: ‘कार के नीचे फंसी लड़की को डेढ़ घंटे तक घसीटते रहे’, चश्मदीद ने बताई रूह कंपा देने वाली कहानी

ड्रग्स लेने का आरोप बिलकुल गलत: शफाक नाज

शीजान की बहन शफाक नाज ने कहा कि ये आरोप निराधार और गलत हैं। शीजान कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं करते थे। तुनिषा शर्मा की मां ने जो आरोप लगाया है, वो बिल्कुल गलत है। शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि तुनिशा की मां ने स्वीकार किया कि वह अपनी बेटी की उपेक्षा करती रही है और उसने उसकी देखभाल नहीं की।

शीजान के वकील ने भी लगाए आरोप

शीजान खान के वकील ने भी मामले को लेकर कई दावे किए। उन्होंने कहा कि तुनिशा के तथाकथित मामा पवन शर्मा उनके पूर्व मैनेजर थे, उन्हें 4 साल पहले निकाल दिया गया था क्योंकि वे तुनिशा के काम में बहुत हस्तक्षेप करते थे और कठोर व्यवहार करते थे।

और पढ़िएJammu Kashmir: राजौरी का दौरा कर सकती है NIA की टीम, 3 आतंकी घटनाओं में बच्चे समेत 5 लोगों की हुई है मौत

तुनिशा की मैनेज करती थी उनका अकाउंट: शीजान के वकील

उन्होंने कहा कि तुनिशा के एक और अंकल संजीव कौशल और उनकी मां वनिता एक्ट्रेस का फाइनेंस देखते थे और उसे मैनेज करते थे। उन्होंने दावा किया कि तुनिशा अक्सर अपने पैसों के लिए मां के सामने गिड़गिड़ाती थी।

शीजान के वकील ने कहा कि संजीव कौशल का नाम सुनते ही तुनिशा बहुत घबरा जाती थी। संजीव कौशल के उकसाने पर तुनिशा की मां ने उसका फोन तोड़ दिया और गला दबाने की कोशिश की थी।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube