Document

अनिल कुंबले ने चुने आईपीएल के अंडररेटेड खिलाड़ी, टीम इंडिया के 2 स्टार प्लेयर शामिल

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत 31 मार्च को होगी। पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। आईपीएल में यूं तो दुनियाभर के कई क्रिकेटर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ते हैं, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्हें वह प्रशंसा नहीं मिलती जिसके वे हकदार हैं इसलिए वे अंडररेटेड क्रिकेटरों की श्रेणी में आते हैं।

चूंकि आईपीएल नजदीक है तो ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। भारत के दिग्गज अनिल कुंबले से आईपीएल इतिहास के अंडररेटेड खिलाड़ियों को चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ियों का नाम लिया।

मयंक अग्रवाल और युजवेंद्र चहल

JioCinema पर बोलते हुए पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा- मैं मयंक अग्रवाल को एक अंडररेटेड खिलाड़ी के रूप में पसंद करूंगा। वहीं गेंदबाजी के नजरिए से युजी अंडररेटेड प्लेयर हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें उतना श्रेय जाता है, लेकिन उन्होंने जो किया है वह काबिले तारीफ है। युजवेंद्र चहल ने जिस भी टीम के लिए खेला है, उसकी किस्मत बदल दी है।

8.25 करोड़ के खिलाड़ी हैं मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान 8.25 करोड़ में खरीदा था। 2011 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से उन्होंने 113 मैचों में 2327 रन दर्ज किए हैं। वहीं चहल आईपीएल 2022 से पहले राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए और पिछले सीजन के फाइनल में पहुंचे।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube