Document

‘अरे बस कर यार….’, Tilak Varma से तारीफ सुनकर शर्माए हिट मैन

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत मिल गई है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित शर्मा की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर आया। कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, मीडिल ऑर्डर के बैटर तिलक वर्मा ने अहम मौके पर तेजी से रन बनाकर मैच का रूख मोड़ दिया।

रोहित ने तिलक से की बात

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा से बात की। इस बातचीत में रोहित ने तिलक से कुछ अहम और कुछ हलके-फुलके सवाल पूछे। रोहित ने पूछा मैच जीतकर कैसा फीलिंग आ रहा है? इस पर तिलक वर्मा ने कहा कि काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मैं हमेशा से मौके की तलाश में था आज अपके साथ बैटिंग करने का मौका मिला ये मेरे लिए बड़ा दिन था। तिलक के जवाब से रोहित शर्मा जाते हैं और कहते हैं ऐसा मत कहो यार..।

अहम थी तिलक वर्मा की इनिंग

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 173 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर जीत मिली। मैच में तिलक वर्मा ने 41 रन बनाए। उन्हें मैच में रोहित ने नंबर 3 पर उतारा। पहले ईशान किशन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद रोहित ने तिलक वर्मा के साथ भी 50 रनों की साझेदारी पूरी की। तिलक वर्मा ने मैच के 16वें ओवर में दो छक्के जड़े। ये दो छक्का मैच का टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है।

रोहित के सवाल का जवाब देते हुए तिलक वर्मा ने कहा कि पिच आसान नहीं थी। मैंने अपना सिर स्थिर रखा और बॉडी वेट को संभाल कर आगे शॉट लगाए। मेरा स्ट्रेंथ सामने है इसलिए मैंने सामने शॉट लगाए। इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हमारी टीम में युवा या सीनियर ऐसा कुछ भी नहीं है।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube