[ad_1]
Ashwin Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
Ashwin Jadeja का फनी वीडियो
अश्विन और जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिनेता अक्षय कुमार की आवाज में एक ‘एक-तेरा एक मेरा’ वाला डॉयलाग बोलते नजर आ रहे हैं। वहीं इसके बाद दोनों के वीडियो में RRR का फिल्म का गाना नाटु-नाटु भी बजता नजर आ रहा है। जिसने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। यही वजह हैं कि दोनों का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अश्विन-जडेजा ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।
Ashwin – Jadeja spin duo on fire. (📷 : Ashwin Instagram) pic.twitter.com/tEeoSvSWiG
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2023
बॉलिंग बैटिंग हर जगह जबरदस्त
चार मैचों की सीरीज में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बॉलिंग और बैटिंग में शानदार प्रदर्शन किया। इसलिए अश्विन और जडेजा को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। जिसके बाद दोनों खिलाड़ी बेहद खुश नजर आए। इसके अलावा दोनों के फनी वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें जूनियर एनटीआर और रामचंद्रन के चेहरे पर अश्विन और जडेजा का चेहरा सेट कर वायरल किया जा रहा है।
Congratulations India for WCT Final and winning BGT 2023.
Ravi Ashwin & Ravindra Jadeja both Player of the series in BGT 2023.
Ash Anna 🤝 Jaddu be like. pic.twitter.com/BgycZVYgWt
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) March 13, 2023
अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन ने चार मैचों की सीरीज में शानदार बॉलिंग करते हुए चारों मैचों में 25 विकेट लिए, इसके अलावा उन्होंने 86 रन भी बनाए। अश्विन ने वक्त पर विकेट निकाले, जिससे टीम इंडिया पहले दो टेस्ट जीतने में सफल रही। अश्विन ने इस सीरीज में 3 बार पांच से ज्यादा विकेट लिए।
जडेजा का प्रदर्शन
वहीं 6 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा भी सीरीज में छा गए। जडेजा ने जडेजा ने सीरीज में 135 रन बनाने के साथ 22 विकेट निकाले। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज में टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज मार्नश लाबुसेन को चार बार आउट किया। जबकि तीन बार स्टीव स्मिथ को आउट किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।
[ad_2]
Source link