[ad_1]
IND vs AUS: अहमदाबाद (Ahmedabad) में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। लेकिन इस मैच में ड्रॉ होने के बाद भी कई रिकॉर्ड बने हैं। मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। विराट कोहली (Virat Kohli) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
2018 के बाद दूसरा टेस्ट ड्रॉ
भारत में 2018 के बाद यह दूसरा मौका है, जब कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ हो। बता दें कि 2018 के बाद से अब तक भारत में 22 टेस्ट मैच हुए हैं, जिनमें से केवल 2 मैच ड्रॉ हुए हैं, यानि 20 टेस्ट मैचों में नतीजा निकला है। इससे पहले कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।
𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎 🏆#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/NlMgb1kVMT
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
2009 के बाद किसी टेस्ट में सबसे कम विकेट
इसके अलावा इस मैच में केवल 21 विकेट गिरे। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं, क्योंकि 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के बाद भारत में किसी टेस्ट में सबसे कम विकेट (मौसम प्रभावित टेस्ट को छोड़कर) गिरे हैं। इस मैच में पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट लिए, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 9 विकेट लिए, जबकि चौथी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को आउट किया, इस तरह पूरे मैच में केवल 21 विकेट गिरे।
#TeamIndia have qualified for the ICC World Test Championship Final for the second time in a row.
See you at The Oval 🙌🙌 pic.twitter.com/aMuHh28kGK
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
इंडिया दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची
टीम इंडिया लगातार दूसरी पारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। हालांकि इसके लिए इंडिया और श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले पर निर्भर रहना पड़ा। जहां श्रीलंका के हारते ही टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंच गई।
[ad_2]
Source link