आउट या नॉटआउट? Adam Zampa के Mankading पर मच गया बवाल, देखें वीडियो

Photo of author

Tek Raj


[ad_1]

kips600 /></a></div><div data-td-block-uid=

नई दिल्ली: बिग बैश लीग (BBL 2022) में एक के बाद एक विवादित नजारे सामने आ रहे हैं। हाल ही एक कैच पर जमकर बवाल हुआ था। अब एक और मुकाबले में मांकडिंग रनआउट पर विवाद हो गया। दरअसल, मंगलवार को रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच में एडम जंपा ने रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स को मांकडिंग से आउट करने की कोशिश की। ये नजारा 20वें ओवर में देखने को मिला।

अंपायर ने नहीं दिया आउट

जैसे ही जंपा इस ओवर की चौथी गेंद डालने आए नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े टॉम रोजर्स क्रीज से आगे निकल गए। जंपा ने रोजर्स को आगे निकलते देखा तो उन्होंने बॉल डालने से ऐन पहले गिल्लियों में बॉल दे मारी। इसके बाद रोजर्स पवेलियन की ओर वापस लौटने लगे, लेकिन ये क्या? अंपायर ने थर्ड अंपायर को इशारा दे दिया। थोड़ी देर तक जंपा और अंपायर में बातचीत होती रही और आखिरकार बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया गया। अंपायर के इस फैसले से जंपा काफी हैरान दिखे।

क्या कहता है नियम

मांकडिंग के नियम के अनुसार, यदि कोई बल्लेबाज बॉल फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकर एंड से क्रीज छोड़ देता है और उसे रन आउट कर दिया जाए तो यह कानूनी रूप से मान्य है, लेकिन यहां एक पेच है। दरअसल, जंपा के रनआउट को इसलिए नहीं माना गया क्योंकि अंपायर ने माना कि जंपा ने अपना हाथ बॉल डालने के लिए पूरा घुमा दिया था। यानी वे बॉल फेंकने का पूरा इशारा कर चुके थे।

अश्विन-दीप्ति ने ऐसा नहीं किया

अश्विन-दीप्ति शर्मा और जंपा के रनआउट में यही फर्क है। अश्विन और दीप्ति ने नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाजों को आउट करने से पहले पूरा हाथ नहीं घुमाया था। नियमानुसार यदि नॉन-स्ट्राइकर किसी भी समय मैदान से बाहर है और गेंदबाज सामान्य रूप से गेंद को छोड़ने की उम्मीद करता है, तो नॉन-स्ट्राइकर रन आउट किया जा सकता है। इन परिस्थितियों में यदि गेंदबाज बॉल फेंकने से पहले या फेंकने का पूरा इशारा करने से पहले गिल्लियां बिखेर दे तो यह रनआउट होगा।

अश्विन करने लगे ट्रेंड

जंपा के रनआउट के बाद रविचंद्रन अश्विन लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अश्विन और जंपा दोनों राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। ऐसे में दोनों की जुगलबंदी देखने लायक होगी। जंपा को 1.5 करोड़ में रॉयल्स ने खरीदा है।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example