[ad_1]
Anant-Radhika Engagement: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant Engagement) संग सगाई हो गई है, ये उद्योगपति वीरेन मर्चेंट (viren merchant) की बेटी हैं। सगाई समारोह मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया में संपन्न हुआ है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सगाई के मौके (Anant-Radhika Engagement) पर राजनीतिक जगत, फिल्मी जगत, उद्योग जगत, और क्रिकेट जगत से तमाम हस्तियां समारोह में गईं। सभी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को शुभकामनाएं देने एंटीलिया पहुंचे थे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के गोल धना समारोह में एक साथ दिखा अंबानी परिवार#AnantAmbani #RadhikaMercchant #MukeshAmbani #AnantRadhikaEngagement #Antilia pic.twitter.com/SvaPbJH956
— News24 (@news24tvchannel) January 19, 2023
आपको बता दें कि राजनीतिक जगत से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे, बेटे आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे पहुंच थे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी दोनो को शुभकामनाएं देने एंटीलिया पहुंचे थे। जबकि, फिल्मी जगत से खासतौर पर सलमान खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, बोनी कपूर, अर्जुन कपुर सहित कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई।
मुकेश अंबानी देश के सिर्फ धनी व्यक्ति ही नहीं बल्कि उनका परिवार संस्कारों का भी धनी है। हर एक रस्मों रिवाज पूरे विधि विधान से किया जाता है। यहां आज के इस भौतिक युग में पश्चिमी गानों की जगह सांस्कृतिक लोकगीत शहनाई और संघों की आवाज सुनाई देती है। #MukeshAmbani #RadhikaMerchant pic.twitter.com/wPLC9aXRop
— ASHISHA SINGH RAJPUT (@AshishaRajput19) January 19, 2023
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने के अंतिम हफ्ते में अनंत और राधिका की रोके की रस्म पूरी की गई थीं। हालांकि, अब दोनों की सगाई हो गई है। सगाई की पूरी रस्म गुजराती रीति रिवाज के साथ की गई है।
[ad_2]
Source link