[ad_1]
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को खेले गए आईपीएल के 16वें मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की। मैच का नतीजा आखिरी ओवर में आखिरी बॉल पर निकला। MI की शानदार शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मैच पर पकड़ बनाई और 2 ओवरों के बीच तीन विकेट चटकाकर धड़कनें बढ़ा दीं। मैच आखिरी ओवर तक गया। यहां दिल्ली कैपिटल्स के पास घर में अपनी पहली जीत दर्ज करने का मौका था, लेकिन टीम की 3 गलतियों ने इस पर पानी फेर दिया।
मुकेश कुमार ने किया कैच ड्रॉप
एमआई को लास्ट ओवर में जीत के लिए 5 रन बनाने थे। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आखिरी ओवर में पहली चूक मुकेश कुमार से हुई। एनरिक नॉर्ख्या की दूसरी गेंद पर टिम डेविड ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला तो यहां मुकेश कुमार ने हाथ में आया कैच ड्रॉप कर दिया। मुकेश बॉल की स्पीड के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए और गेंद उनके हाथों से गिरकर नीचे जा गिरी।
Another result on the final ball of the game 🙌
An epic game to record @mipaltan‘s first win of the season 🔥🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/6PWNXA2Lk6 #TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/u3gfKP5BoC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2023
ललित यादव ने गंवाया रनआउट का चांस
दूसरी गलती पांचवीं गेंद पर ललित यादव ने ठीक इसी जगह की। नॉर्ख्या की गेंद पर कैमरॉन ग्रीन ने इस जगह शॉट मारकर एक रन चुराने की कोशिश की, लेकिन यहां खड़े फील्डर ललित यादव ने इतनी जोर से बॉल को फेंका कि वो गेंदबाज की पकड़ से काफी दूर चली गई। गेंदबाज ने बेल्स तो गिराईं, लेकिन बॉल उनके हाथ में नहीं थी। इस तरह एक बार फिर कैपिटल्स से बड़ी चूक हो गई।
What a match it’s been, we witnessed another last ball thriller, IPL at it’s best .#MIvsDC pic.twitter.com/9kiBppdpn3
— Sir BoiesX 🕯 (@BoiesX45) April 11, 2023
लॉन्ग ऑफ के फील्डर ने ऊंचा दिया थ्रो
तीसरी और आखिरी गलती लास्ट बॉल पर लॉन्ग ऑफ के फील्डर से हुई। नॉर्ख्या की गेंद पर टिम डेविड ने बल्ला घुमाकर लॉन्ग ऑफ की ओर बॉल का रुख मोड़ दिया। वे तेजी से भागे, यहां खड़े फील्डर ने बॉल को सही समय पर पकड़ भी लिया, लेकिन उसने विकेटकीपर एंड की तरफ इतना ऊंचा थ्रो दिया कि अभिषेक पोरेल जब तक बॉल को उछलकर लपकते और बेल्स उड़ाते तब तक टिम क्रीज तक पहुंच चुके थे। आखिरकार आखिरी बॉल पर एमआई ने कैपिटल्स के जबड़े से जीत छीन ली।
पहली जीत के बाद मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि दिल्ली की टीम पहले चार मुकाबलों में हार के बाद सबसे नीचे आ गई है। DC का अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ 15 अप्रैल को होगा।
[ad_2]
Source link