Document

आखिरी ओवर में रोमांच की सारी हदें हुई पार, लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से जीता मैच, देखें वीडियो

[ad_1]

kips

PSL 2023 Final: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का खिताबी मुकाबला शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गत विेजता लाहौर कलंदर और गत उपविजेता मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया। ये मैच काफी रोमांच से भरा हुआ था और इसमें लाहौर कलंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी गेंद पर इसे जीत लिया।

इस जीत के साथ वह लगातार दो बार पीएसलएल की ट्रॉफी को जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी शाहीन अफरीदी के पास थी वहीं मुल्तान सुल्तान की टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के पास थी। खिताबी मुकाबले में लाहौर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 200/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मुल्तान की टीम 20 ओवर में 199/8 रन ही बना पाई।

शाहीन अफरीदी ने खेली ताबड़तोड़ पारी, लाहौर ने खड़ा किया विशाल लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर को मिराज बेग और फखर जमां ने तेज शुरूआत दी, लेकिन 38 रन के कुल स्कोर पर मिराज आउट हो गए।उसके बाद अब्दुल्ला शफीक ने तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 11 ओवर में 90 के पार पहुंचा दिया।आखिरी ओवरों में शाहीन अफरीदी ने 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर स्कोर 200 तक पहुंचा दिया।

आखिरी ओवर में दिखा खतरनाक रोमांच

201 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान टीम ने अच्छी शुरुआत की और कप्तान रिजवान ने भी शानदार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद रिली रूसो ने अर्धशतक जड़ दिया। जिसके बाद शाहीन अफरीदी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मुल्तान को बैकफुट पर लाया।

आखिरी ओवर में मुल्तान सुल्तांस को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। जिसमें मुल्तान की तरफ से जमान गेंदबाजी करने आए। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर 9 रन दिए। इसके बाद मुल्तान को आखिरी गेंद पर चौके की दरकार थी जो खुशदिल नहीं लगा सके। ऐसे में लाहौर की टीम ने एक रन से मैच जीत लिया।

 



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube