[ad_1]
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। इसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां और शाहीन अफरीदी की वापसी हो गई है। इन खिलाड़ियों को शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। बाबर की जगह शादाब खान को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।
सीरीज में पाकिस्तान को पहली बार 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बीच पाकिस्तान टीम में अटकलों का दौर शुरू हो गया था। कहा ये भी जा रहा था कि बाबर को कप्तानी से दूर किया जा सकता है, वहीं शादाब की जगह नए उप कप्तान की भी तलाश की जा रही है। हालांकि इन अटकलों पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी ने विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।
लोग फर्जी डर फैला रहे थे, वे आज नौकरी से बाहर हो गए
सेठी ने ट्विटर पर लिखा- “बाबर आजम आज मुझसे मिलने आए। मैंने उनसे कहा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे। फिर पीसीबी ने टीम की घोषणा की, तो जो लोग फर्जी डर फैला रहे थे, वे आज नौकरी से बाहर हो गए।”
Babar Azam came to see me today. I told him he will lead the ODI and T20I national team against New Zealand. And then @TheRealPCB announced the squads. So all those who were spreading fake fears are out of jobs today.
— Najam Sethi (@najamsethi) April 4, 2023
तीन युवा खिलाड़ी बरकरार
पाकिस्तान की टीम में अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले तीन युवा खिलाड़ी इहसानुल्लाह, सईम अयूब और जमान खान को बरकरार रखा गया है। इहसानुल्लाह को अपने करियर में पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान की टी20 टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जमान खान
पाकिस्तान वनडे टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर। रिजर्व खिलाड़ीः अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और तैय्यब ताहिर
ये होगा शेड्यूल
14 अप्रैल – पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, लाहौर
15 अप्रैल – दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, लाहौर
17 अप्रैल – तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, लाहौर
20 अप्रैल – चौथा टी20ई, रावलपिंडी
24 अप्रैल – 5वां टी20 इंटरनेशनल, रावलपिंडी
वनडे सीरीज का शेड्यूल
27 अप्रैल – पहला वनडे, रावलपिंडी
29 अप्रैल – दूसरा वनडे, रावलपिंडी
3 मई – तीसरा वनडे, कराची
5 मई – चौथा वनडे, कराची
7 मई – 5वां वनडे, कराची
[ad_2]
Source link