[ad_1]
IND vs AUS 3rd Test, Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाना है। 1 मार्च से शुरू होने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वह इंदौर टेस्ट में पैट कमिंस की जगह कप्तानी करते नजर आएंगे।
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस को सौंपी गई थी। वह पारिवारिक कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बतौर कप्तान वह इंदौर में भारत के खिलाफ शतक लगाते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो पूर्व कप्तानों के रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
स्टीव स्मिथ के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 19 शतक बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर हैं, इन तीनों खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान 15-15 शतक बनाए हैं। अगर स्टीव स्मिथ इंदौर टेस्ट में शतक बनाते हैं तो दिग्गज कप्तान और खिलाड़ी रहे स्मिथ स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ देंगे।
और पढ़िए – कैसी होगी इंदौर की पिच? कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 30 शतक लगा चुके हैं स्टीव स्मिथ
स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 36 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें स 20 बार टीम को जीत मिली है, जबकि 16 बार टीम को हार और मैच बराबरी पर खत्म हुआ है। वहीं अगर उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 94 टेस्ट की 166 पारियों में 8718 रन बनाए हैं। स्मिथ टेस्ट में 30 शतक पूरे कर चुके हैं।
और पढ़िए – डीन एल्गर ने दिखाई चालाकी, Blackwood ने बाउंड्री के पास लपक लिया शानदार कैच, देखें वीडियो
सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया
चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 मैच टीम इंडिया जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है। अब तीसरा मुकाबला जीतकर भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं लगातार 2 मैच हार चुकी कंगारू टीम सीरीज में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link