Document

इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली की बैटिंग पर उठाए सवाल, याद दिलाई 10 गेंदें

[ad_1]

kips1025

IPL 2023: विराट कोहली ने कल लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 44 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी। विराट और डु प्लेसिस ने कल शानदार ओपनिंग की थी। लेकिन विराट की पारी को लेकर एक दिग्गज क्रिकेटर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने विराट कोहली पर स्लो बैटिंग करने का आरोप लगाया है।

साइमन डूल ने उठाए विराट की बैटिंग पर सवाल

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मैच के दौरान कमेंटेटर साइमन डूल ने विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी पर सवाल उठाए हैं। साइमन डूल विराट कोहली की पारी से खुश नजर नहीं आए। उनका कहना है कि विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए ज्यादा समय लिया जो क्रिकेट के लिहाज से सही नहीं है।

साइमन डूल ने कहा कि विराट कोहली ने उन्होंने 25 गेंदों में 42 रन बनाए थे, लेकिन अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 10 गेंदें लीं, लेकिन यहां विराट को टीम को पहले रखना चाहिए था और तेज बैटिंग करनी चाहिए थी। अर्धशतक बनाना जरूरी है, लेकिन टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाना जरुरी होता है।’ साइमन डूल का यह बयान क्रिकेट के गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट ने खेली 61 रनों की पारी

कल विराट कोहली ने फॉक डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करते हुए आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई थी। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 61 रनों की जोरदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 4 शानदार चौके और 4 जबरदस्त छक्के लगाए थे। लेकिन साइमन डूल ने उनकी बैटिंग पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं इससे पहले वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बैटिंग पर भी सवाल उठा चुके हैं।

आरसीबी को मिली हार

बीती रात आरसीबी और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी को रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फॉक डुप्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ के बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और आखिरी ओवर में मैच जीत लिया।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube