Document

इस बार आसमान में चमकेगी ट्रॉफी

[ad_1]

kips1025

IPL Opening Ceremony 2023: आईपीएल 2023 का आगाज कल यानी 31 मार्च से होने जा रहा है। 2018 के बाद बीसीसीआई इस बार ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कर रही है। इस बार ओपनिंग सेरेमनी को भव्य बनाने के लिए ड्रोन लाइट शो होगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। इस शो के दौरान ड्रोन के जरिए आईपीएल की ट्रॉफी को आसमान में चमकता हुए दिखाया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस लाइट शो की फोटोज वायरल हो रही हैं।

ड्रोन लाइट शो में क्या खास होगा?

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में ड्रोन लाइट शो के जरिए ड्रोन में लगी लाइट से आसमान में सुन्दर प्रस्तुति होगी। इन लाइट के जरिए आईपीएल का लोगो बनाया जाएगा, साथ ही ट्रॉफी और सभी टीमों के लोगो भी जगमगाए जाएंगे।

ये सितारे करेंगे फरफॉर्म

ओपनिंग सेरेमनी में इस बार बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया जैसे स्टार परफॉर्म करेंगे। इस दौरान फायरवर्क के अलावा ड्रोन शो के जरिए सिर्फ मैदान नहीं, आसमान भी पूरा जगमगाएगा। 31 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी के बाद गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के साथ सीजन का बिगुल बज जाएगा।

2018 के बाद हो रही ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी

आपको बता दें कि ग्रैंड आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 5 साल बाद होने जा रहा है। आखिरी बार आईपीएल 2018 में इसका भव्य उद्घाटन समारोह हुआ था, इसके बाद कोरोना के चलते आईपीएल तो हुआ लेकिन उद्घाटन समारोह नहीं हो पाया। साल 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिस कारण बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी नहीं करने का फैसला किया था।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube