Document

ऋषभ पंत से मिले युवराज सिंह, चैंपियन के लिए लिखी बड़ी बात

[ad_1]

kips

नई दिल्लीः स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट में मौत को मात देने के बाद ठीक हो रहे हैं। हाल ही उन्होंने स्वीमिंग पूल में उतरते हुए खुद का फोटो ट्वीट किया था। अब पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उनसे मिलकर ताजा हाल बताया है। युवराज सिंह ने गुरुवार शाम ऋषभ पंत के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो में युवी और पंत सोफे पर बैठे हैं। पंत के दाएं पैर में अभी भी पट्टी बंधी हुई है, जिससे उनकी चोट का अंदाजा लगाया जा सकता है।

चैंपियन जल्द ही फिर से उठने को तैयार है

पंत से मिलने के बाद युवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा- छोटे-छोटे कदम शुरू हो गए हैं। ये चैंपियन जल्द ही फिर से उठने को तैयार है। युवराज ने आगे लिखा- उससे मिलकर और हंसी-मजाक कर काफी अच्छा लगा। क्या शानदार लड़का है, हमेशा पॉजिटिव और मजाकिया। तुम्हें खूब ताकत मिले ऋषभ।

डेविड वॉर्नर बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

पंत कब तक ठीक हो जाएंगे फिलहाल इस पर बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है, जबकि अक्षर पटेल उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे। क्रिकेटप्रेमी पंत को जल्द ही मैदान पर देखने को बेकरार हैं।

मदद करेगा युवराज का मोटिवेशन

उम्मीद है कि वे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले रिकवर कर लेंगे। 12 साल पहले कैंसर से जूझते हुए युवराज सिंह ने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। कैंसर के इलाज के बाद युवी ने जोरदार वापसी की थी। ऐसे में युवराज का मोटिवेशन पंत की हेल्थ को बेहतर करने में मदद करेगा।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube