Ponniyin Selvan 2 Trailer: इन दिनों हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
फैंस को भी इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
ऐश्वर्या राय ने शेयर किया ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ का पोस्टर
बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है। पीएस-2 के इस पोस्टर में साउथ सुपरस्टार विक्रम और पीएस के अदिथा करिकलां नजर आ रहे हैं। पोस्टर को रिलीज करते हुए एक्ट्रेस ने ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के ट्रेलर को लेकर भी जानकारी दी है।
आज रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
ऐश के मुताबिक फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ का ट्रेलर आज यानी बुधवार 29 मार्च को रिलीज होगा। पोस्टर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय ने कैप्शन में लिखा कि- ‘उनकी आंखों में आग, उनके दिलों में प्यार, उनकी तलवारों पर खून, सिहांसन को लेकर लड़ने के लिए चोल वापस आएंगे।’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’
बता दें कि बीते साल 30 सितंबर 2022 में ‘पोन्नियन सेल्वन-1’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। इस वजह से ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस बीच अब ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) आने वाली है, जिसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये मणिरत्नम की ये फिल्म अगले महीने 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के लिए बहुत एक्साइटेड हैं फैंस
बता दें कि चोल शासकों की शानदार कहानी का ताना-बाना ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम ने इस फिल्म के पहले पार्ट में ये साबित कर दिया कि ऐसे ही उनका नाम साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर्स में शुमार नहीं हैं।