Document

ऑस्कर में भारत ने रचा इतिहास

[ad_1]

kips

Oscars 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीता है। फिल्म की प्रॉड्यूसर गुनीत मोंगा हैं। इस शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने ‘हॉल आउट’, ‘हाउ डू यू मेज़र ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ को पछाड़कर अवॉर्ड अपने नाम किया।

फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ बच्चे हाथियों को गोद लेता है।

लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो (Oscars 2023) में विदेशी फिल्म सितारों के बीच भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भी मौजूदगी है जो इस साल प्रेजेंटेर के तौर पर अवॉर्ड शो का हिस्सा बनी हैं। ऑस्कर्स यानी द अकादेमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे बड़ा फिल्म अवॉर्ड है।

अवॉर्ड शो में डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR से भी भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं। उनकी फिल्म को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। इस साल का ये अवॉर्ड शो भारतीयों के लिए बहुत खास है। इसकी वजह भारत के चार नॉमिनेशन्स हैं।

जानें, The Elephants Whisperers के बारे में

The Elephants Whisperers को कार्तिकी गोन्साल्वेस ने डायरेक्ट किया है। ये गोन्साल्वेस की पहली फिल्म है। इसमें बोमन और बेली (कपल) की स्टोरी है, जो अपने छोटे से हाथी ‘रघु’ से बेइंतहा प्यार करते हैं। फिल्म कपल और हाथी ‘रघु’ के आसपास घूमती है। इंडियन-अमेरिकन फिल्म The Elephants Whisperers को तमिलनाडु के मुडुमलाई नेशनल पार्क में शूट किया गया है।

रच गया इतिहास, The Elephant Whisperers को मिला ऑस्कर अवॉर्ड, ये है कहानी

बता दें कि The Elephants Whisperers का ग्लोबल प्रीमियर 9 नवंबर 2022 को हुआ था। ये एक एनिमल सेंस्टिव शॉर्ट मूवी है, जिसमें दिखाया गया है कि जानवरों को लेकर इंसानों को कितना संवेदनशील होने की जरूरत है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube