[ad_1]
Nick Names Of Actresses: आज-कल का दौर ऐसा है कि आम हो या खास हर किसी का निक नेम जरूर होता है। बॉलीवुड सितारों से लेकर आम आदमी तक के निक नाम होते हैं।
कई बार तो ऐसा भी होता है कि अगर आप किसी को किसी निक नेम से बुलाते हैं, तो वो उसी नाम से पॉपुलर हो जाता है।
ये अभिनेत्रियां निक नेम के कारण ग्लैमर की दुनिया में राज करती हैं
बॉलीवुड सितारों की बात करें तो कई अभिनेत्रियां आज भी ऐसी है, जो अपने निक नेम के कारण ग्लैमर की दुनिया में राज करती हैं। इसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हो या फिर करिश्मा कपूर-करीना कपूर सबके नाम बहुत मजेदार हैं।
यह भी पढ़ें – Selfiee BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर निकला ‘सेल्फी’ का ‘दिवाला’, 5वें दिन भी अक्षय की फिल्म कमाई करने में नाकाम
बहुत ही मजेदार हैं एक्ट्रेसेस के निक नेम
कपूर खानदान की बात करें तो उनकी बोटियां करिश्मा कपूर को लोलो (Karisma Kapoor) और करीना कपूर को बेबो (Kareena Kapoor) साथ ही इनका निकनेम तो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। इसके साथ ही अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेस के निक नेम भी बहुत ही मजेदार हैं। साथ ही इनमें कुछ के नाम तो ऐसे हैं कि उन्हें सुनते ही किसी को भी हंसी आए।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को पिग्गी चॉप्स बुलाया जाता है
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जो बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक छाई हुई हैं। साथ ही इनके एक नहीं बल्कि कई निकनेम हैं। एक्ट्रेस प्रियंका को फिल्म के गाने की वजह से फैंस देसी गर्ल कहा जाता हैं, लेकिन कुछ करीबी लोग प्रियंका को पिग्गी चॉप्स भी कहते हैं। साथ ही प्रियंका के मम्मी-पापा उन्हें मिठू कहते हैं और कुछ लोग उन्हें मिमी भी कहते हैं।
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय का निकनेम भी कॉफी दिलचस्प है
वहीं बात अगर विश्व सुंदरी और बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय की करें तो इनका निकनेम भी कॉफी दिलचस्प हैं। ऐश्वर्या को बचपन में उनकी क्यूटनेस को देख घरवालें उन्हें गुल्लू के नाम से बुलाते हैं। साथ ही अब अभिनेत्री फैंस और फ्रेंड्स के बीच ऐश के नाम से पॉपुलर हैं।
सोनम कपूर का निक नाम सुनकर आ जाएंगी हंसी
इसके साथ ही अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का नाम सुनकर तो आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। सोनम को प्यार से घर में जिराफ के नाम से बुलाया जाता है। इसका खुलासा एक इंटरव्यू में सोनम ने खुद किया था। सोनम ने कहा था कि ‘मेरी गर्दन बहुत लंबी है, इसलिए मेरे पापा मुझे जिराफ कह कर बुलाते थे, अब फ्रेंड्स् और फैमिली के लोग मुझे सीनियर कपूर कहते हैं।
अनुष्का शर्मा का निक नाम भी बहुत ही फनी
वहीं बात अगर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की करें तो उन्हें बचपन में ‘नुष्केश्वर’ बुलाया जाता था। अब अभिनेत्री के इस नाम को शॉर्ट कर नुष्की कर दिया गया। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को उनके मम्मी-पापा आलू कहते हैं।
[ad_2]
Source link