[ad_1]
नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में किंग कोहली ने तूफान क्या मचाया, मैदान में हलचल मच गई। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को रोकना मुश्किल हो चला। उन्होंने एक के बाद एक चौके-छक्के ठोके, लेकिन उनका तूफान रोकने के चक्कर में श्रीलंका के दो खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गए।
जेफरी और एशेन को लग बुरी तरह चोट
ये नजारा 43वें ओवर में देखने को मिला। किंग कोहली 95 रन बनाकर खेल रहे थे। जैसे ही करुणारत्ने ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, कोहली ने पुल शॉट लगाकर डीप फारवर्ड की ओर बाउंड्री लगाने की कोशिश की। इधर श्रीलंका के दो फील्डर चौका रोकने दौड़ पड़े। दोनों ने एक-दूसरे की ओर नहीं देखा। जैसे ही जेफरी वेंडरसे और एशेन बंडारा ने चौका रोकने की कोशिश की, जेफरी बंडारा से टकराए और उछलकर दूसर ओर जा गिरे। दो खिलाड़ियों की स्पीड तेज होने के चलते जैसे ही वे गिरे, दर्द से बुरी तरह कराह उठे। इधर ये भिड़ंत देख श्रीलंका के फीजियो भी दौड़े चले आए।
Massive Collision at the Square leg boundry.
Ashen Bandara and Jeffrey Vandersay injured#sportspavilionlk #INDvSL pic.twitter.com/UD1VC8kmA9
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) January 15, 2023
स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया
कोहली को चौका मिल गया, लेकिन दोनों फील्डर बुरी तरह इंजर्ड हो गए। काफी देर तक वे बाउंड्री के नजदीक मैदान में पड़े रहे और दर्द से कराहते रहे। इसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम दोनों खिलाड़ियों के पास जमा हो गई। इसके चलते काफी देर तक मैच रुका रहा। मैदान पर तुरंत स्ट्रेचर मंगाए गए और दोनों खिलाड़ियों को इस पर बाहर ले जाया गया।
दोनों खिलाड़ी कुछ इस तरह भिड़े और चोटिल हो गए। इस लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो
[ad_2]
Source link