[ad_1]
IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। मैच से पहले मुंबई के मौसम का हाल जानना बेहद जरूरी है। अगर मैच में बारिश होती है तो फैंस के लिए बुरी खबर होगी। ये मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और रात तक चलेगा।
मुंबई का लाइव वेदर अपडेट
शुक्रवार को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि मुंबई में मौसम साफ रहने की संभावना है और बारिश का दूर-दूर तक कोई भी आसार नहीं है। हालांकि दिन में मुकाबला शुरू होने की वजह से खिलाड़ियों को गर्मी और उसम झेलनी पड़ेगी। शाम ढलने के बाद हवा थोड़ी ठंडी हो जाएगी। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है।
Hello and welcome to the Wankhede Stadium, where #TeamIndia will kickstart the ODI series against Australia.#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/OXt3tuOS14
— BCCI (@BCCI) March 15, 2023
हार्दिक पांड्या कर रहे कप्तानी
इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं हालांकि वे पारिवारिक कारणों के चलते पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या वानखेड़े में टीम की कमान संभालने वाले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी उनके रेगुलर कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज से बाहर हैं और स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम के स्क्वॉड
टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया टीम – स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा
[ad_2]
Source link