[ad_1]
नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (Delhi Capitals vs Gujarat Giants) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जायंट्स की बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57, हरलीन देओल ने 31 और एश्ले गार्डनर ने नाबाद 51 रन ठोके।
एश्ले गार्डनर का दमदार प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैपिटल्स की टीम 18.4 ओवर में 136 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह जायंट्स ने ये मुकाबला 11 रनों से जीत लिया। जायंट्स की ओर से एश्ले गार्डनर ने बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3.4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं किम गार्थ, तनुजा कंवर ने दो-दो विकेट चटकाकर कैपिटल्स को घुटनों पर खड़ा कर दिया। इस जीत के बाद गुजरात जायंट्स पॉइंट्स टेबल में चौथे और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
A cracking half-century 👌
A vital bowling contribution 👍For her super all-round performance, @akgardner97 bags the Player of the Match award as @GujaratGiants beat #DC by 11 runs. 👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/fWIECCaAGh #TATAWPL | #DCvGG pic.twitter.com/77ga9Laqdx
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 16, 2023
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन):
सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा, किम गार्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी
दिल्ली की कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन):
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मरिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव
[ad_2]
Source link