[ad_1]
नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों ने पहले श्रीलंकाई टीम को 39.4 ओवर में 215 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद संकट में चल रही टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई। भारतीय टीम ने ये मैच 40 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में कब्जा जमाकर सीरीज जीत ली है।
नाबाद 64 रन ठोक टीम इंडिया को दिलाई जीत
केएल राहुल ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी कंधों पर उठाई और 103 गेंदों में 6 चौके ठोक नाबाद 64 रन जड़ दिए। वह अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाकर लौटे। हार्दिक पांड्या ने 53 गेंदों में 36 और अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 गेंदों में 10 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 17, शुभमन गिल 21, विराट कोहली 4 और श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए।
[ad_2]
Source link