[ad_1]
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में आज पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेल जा रहा है। लेकिन आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। ओपनर यास्तिका भाटिया जल्दी ही पवेलियन लौट गई। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना कैच दे बैठी।
दीप्ती शर्मा ने लिया हरमन का कैच
हरमनप्रीत कौर तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गई। हरमन ने सिमरन शेख की गेंद पर आगे निकल तेज शॉट खेला। लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रही दीप्ति शर्मा ने उनका शानदार कैच लपक लिया। जिससे हरमन को पवेलियन लौटना पड़ा। हरमन के विकेट से मुंबई का स्कोर रुक गया।
ICYMI!
When @Deepti_Sharma06 got the #MI skipper out!
Follow the match ▶️ https://t.co/6bZ3042C4S #TATAWPL | #MIvUPW pic.twitter.com/fsX0IzxDwj
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
हरमन ने खेली 25 रनों की पारी
हरमनप्रीत कौर ने आते ही शानदार बल्लेबाजी शुरु की उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करने के साथ शॉट लगाने भी शुरू कर दिए। लेकिन एक तरफ से लगातार गिरते विकेटों के चक्कर में हरमनप्रीत कौर ने तेज बल्लेबाजी शुरू की लेकिन वह 25 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठी। हरमन ने इस दौरान 3 चौके लगाए।
मुंबई ने बनाए 127 रन
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए हैं। इस दौरान मुंबई की टीम ऑलआउट हो गई। खास बात यह है कि यह सीजन में मुंबई का अब तक सबसे कम स्कोर हैं। ऐसे में आज का मुकाबला जीतने के लिए मुंबई के गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।
[ad_2]
Source link