[ad_1]
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song Out: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का नया गाना ‘जी रहे थे हम’ रिलीज हो चुका है।
फैंस का इंतजार खत्म करते हुए इस गाने को रिलीज कर दिया गया है। ‘जी रहे थे हम’ में सलमान के साथ बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही ट्रैक में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
Woh joh falling wala step hai jisme koi step nahiin hai, woh karke dikha do… love ka toh pata nahiin falling is sure 🤣 …#JeeRaheTheHum #30DaysToKBKJhttps://t.co/T1cs92bqlG@hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @AmaalMallik @Musicshabbir @Ranju_Varghese @IamJagguBhai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2023
ट्विटर पर सलमान खान ने दी गाने के रिलीज की जानकारी
एक्टर सलमान खान ने ट्विटर पर गाने के रिलीज की जानकारी दी है और साथ ही इस गाने का लिंक भी शेयर किया है। इसके साछ ही अभिनेता ने लोगों को गाने का सिग्नेचर स्टेप करने का चैलेंज भी दिया है। इसके साथ ही एक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- “वो जो फॉलिंग वाला स्टेप है जिसमें कोई स्टेप नहीं है, वो करके दिखा दो… लव का तो पता नहीं फॉलिंग इज श्योर…”
इस नए गाने में पूजा हेगड़े के लिए अपनी फीलिंग्स बयां करते नजर आएंगे सलमान खान
बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ के इस नए गाने में सलमान खान ब्लश करते हुए पूजा हेगड़े के लिए अपनी फीलिंग्स बयां करते दिखेंगे। इसके साथ ही इस गाने में सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी दिख रहे हैं। साथ ही सलमान गाने में पूजा के साथ डांस भी कर रहे हैं।
Mesmerizeing song ❤❤❤ aur mein toh pehle se hi yani bachpan se hi aapke pyaar mein hu ❤❤🙈#SalmanKhan #ShehnaazGill
— Mona (@sachdevamona) March 21, 2023
‘जी रहे थे हम’ को मिल रहा ऑडियंस का मिक्स रिस्पॉन्स
बताते चलें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के दो और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिसमें ‘नइयो लगदा’ फिल्म का पहला और ‘बिल्ली बिल्ली’ दूसरा सॉन्ग है। साथ ही रिलीज के बाद दोनों ही गानों को ऑडियंस का बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। इसके साथ ही ‘जी रहे थे हम’ गाने को ऑडियंस का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।
@BeingSalmanKhan voice was pathetic…paisa bachane ke liye khud gana ga liya 😂#KisiKaBhaiKisiKiJaan #SalmanKhan #JeeRaheTheHum
— Stud (@stud_x45) March 21, 2023
यूजर कर रहे ऐसे कमेंट्स
साथ ही सलमान ने इस गाने को खुद गाया है, जो कुछ लोगों तो पसंद आ रहा है और कुछ लोग एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं।
After watching #JeeRaheTheHum song from #KisiKaBhaiKisiKiJaan
Me to Lawrence Bishnoi: pic.twitter.com/mMBWdnAaaU— Filmholix (@filmholix) March 21, 2023
इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि- ” आवाज बहुत पैथेटिक है, पैसा बचाने के लिए खुद गाना गा लिया है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ” गाना देखकर मैं भी लॉरेंस बिश्नोई बन गया हूं।”
[ad_2]
Source link