Document

जेम्स एंडरसन की रफ्तार के आगे Kane Williamson हुए फेल

>

[ad_1]

kips

ENG vs NZ: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त बॉलिंग का प्रदर्शन भी किया, जिससे दूसरे ही दिन कीवी टीम बेकफुट पर आ गई है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आते ही कीवी बल्लेबाजों पर धावा बोला और एक बाद एक सात बल्लेबाजों को आउट कर दिया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। नंबर वन गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी शानदार बॉलिंग की।

एंडरसन ने किया Williamson को आउट

जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन को आउट कर दिया। विलियमसन 4 रन बनाकर आउट हो गए। एंडरसन की तेर रफ्तार गेंद को विलियमसन पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का एज लेती हुई सीधी विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। इस तरह पहले टेस्ट के बाद विलियमसन दूसरे टेस्ट में भी प्लॉफ साबित हुए।

एंडरसन ने झटके तीन विकेट

पहले दिन एंडरसन पूरे फॉर्म में नजर आए उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। एंडरसन ने 10 ओवर बॉलिंग की जिसमें 37 रन दिए और एक मेडन भी डाला। इस दौरान उन्होंने केन विलियमसन, डेविन कॉनवे और विल यंग को आउट किया।

न्यूजीलैंड की हालत खस्ता

पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड की हालत खस्ता नजर आ रही है। न्यूजीलैंड पहली पारी में 138 रन पर सात विकेट गवां चुकी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टॉम बोलेंड 25 और कप्तान टिम साउथी 23 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड से 297 रन पीछे है, जिसे हासिल करना फिलहाल न्यूजीलैंड के लिए आसान नजर नहीं आता।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube