[ad_1]
ENG vs NZ: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त बॉलिंग का प्रदर्शन भी किया, जिससे दूसरे ही दिन कीवी टीम बेकफुट पर आ गई है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आते ही कीवी बल्लेबाजों पर धावा बोला और एक बाद एक सात बल्लेबाजों को आउट कर दिया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। नंबर वन गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी शानदार बॉलिंग की।
एंडरसन ने किया Williamson को आउट
जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन को आउट कर दिया। विलियमसन 4 रन बनाकर आउट हो गए। एंडरसन की तेर रफ्तार गेंद को विलियमसन पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का एज लेती हुई सीधी विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। इस तरह पहले टेस्ट के बाद विलियमसन दूसरे टेस्ट में भी प्लॉफ साबित हुए।
This is why he is the Number 1️⃣ ranked bowler in the world 🌍
Jimmy removes Williamson for 4️⃣
England now have 2️⃣ wickets before lunch…#NZvENG pic.twitter.com/7GwwC81ydg
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 24, 2023
एंडरसन ने झटके तीन विकेट
पहले दिन एंडरसन पूरे फॉर्म में नजर आए उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। एंडरसन ने 10 ओवर बॉलिंग की जिसमें 37 रन दिए और एक मेडन भी डाला। इस दौरान उन्होंने केन विलियमसन, डेविन कॉनवे और विल यंग को आउट किया।
न्यूजीलैंड की हालत खस्ता
पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड की हालत खस्ता नजर आ रही है। न्यूजीलैंड पहली पारी में 138 रन पर सात विकेट गवां चुकी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टॉम बोलेंड 25 और कप्तान टिम साउथी 23 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड से 297 रन पीछे है, जिसे हासिल करना फिलहाल न्यूजीलैंड के लिए आसान नजर नहीं आता।
[ad_2]
Source link