Document

जेसन रॉय ने शतक लगा मचाया हाहाकार, 230 की स्ट्राइक रेट से की तोड़ फोड़ बैटिंग, देखें VIDEO

[ad_1]

kips

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। रॉय की बैटिंग देखकर दर्शक झूम उठे।

230 की स्ट्राइक रेट से बनाया शतक

पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 240 रनों का स्कोर बनाया था, लेकिन बाबर आजम की टीम को यकीन नहीं था कि जेसन रॉय की आंधी उनकी टीम को उड़ाकर ले जाएगी। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए जेसन रॉय ने आते ही धावा बोल दिया। उन्होंने 230 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 63 गेंदों में ताबड़तोड़ 145 रन जड़ दिए।

25 गेंदों में बनाए 130 रन

जेसन रॉय ने अपनी 145 रनों की पारी में 5 शानदार छक्के और 20 जोरदार चौके लगाए। यानि रॉय ने 25 गेंदों में ही 130 रन बना दिए। उनकी बैटिंग का आलम यह था कि गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद बाउंड्री के पार ही नजर आ रही थी।

रॉय ने शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। जबकि 10 गेंद बाकि रह गई, जिससे उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।

PSL की सबसे बड़ी पारी

जेसन रॉय की यह पारी पाकिस्तान सुपर लीग की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। वहीं इससे पहले पीएसएल में 207 रनों का स्कोर 2022 में चेच हुआ था। लेकिन लीग के इतिहास में पहली बार 240 रनों का बड़ा स्कोर भी चेज हो गया है, जो कि जेसन राय की बल्लेबाजी की दम पर हुआ। जेसन रॉय को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बाबर आजम की टीम को मिली हार

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में बीती रात हुए मुकाबले में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बाबर आजम की कप्तानी पारी 115 रनों की बदौलत 240 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था, लेकिन जेसन राय के शानदार शतक की दम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 243 रन बनाकर मैच जीत लिया।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube