[ad_1]
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। रॉय की बैटिंग देखकर दर्शक झूम उठे।
230 की स्ट्राइक रेट से बनाया शतक
पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 240 रनों का स्कोर बनाया था, लेकिन बाबर आजम की टीम को यकीन नहीं था कि जेसन रॉय की आंधी उनकी टीम को उड़ाकर ले जाएगी। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए जेसन रॉय ने आते ही धावा बोल दिया। उन्होंने 230 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 63 गेंदों में ताबड़तोड़ 145 रन जड़ दिए।
Roy, oh ROY!
Celebrate all you want @TeamQuetta 😍#SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 I #PZvQG pic.twitter.com/QghDUv9BQ9— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 8, 2023
25 गेंदों में बनाए 130 रन
जेसन रॉय ने अपनी 145 रनों की पारी में 5 शानदार छक्के और 20 जोरदार चौके लगाए। यानि रॉय ने 25 गेंदों में ही 130 रन बना दिए। उनकी बैटिंग का आलम यह था कि गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद बाउंड्री के पार ही नजर आ रही थी।
And BAMMM! #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvQG pic.twitter.com/lxPCXBXidZ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 8, 2023
रॉय ने शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। जबकि 10 गेंद बाकि रह गई, जिससे उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Fantastic. Exquisite.
Second fastest 💯 of the HBL PSL by @JasonRoy20 #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 I #PZvQG pic.twitter.com/I7VwLiUsa5
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 8, 2023
PSL की सबसे बड़ी पारी
जेसन रॉय की यह पारी पाकिस्तान सुपर लीग की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। वहीं इससे पहले पीएसएल में 207 रनों का स्कोर 2022 में चेच हुआ था। लेकिन लीग के इतिहास में पहली बार 240 रनों का बड़ा स्कोर भी चेज हो गया है, जो कि जेसन राय की बल्लेबाजी की दम पर हुआ। जेसन रॉय को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
50 UP and @JasonRoy20 is in no mercy mode! #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvQG pic.twitter.com/FwgTxWc4Z0
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 8, 2023
बाबर आजम की टीम को मिली हार
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में बीती रात हुए मुकाबले में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बाबर आजम की कप्तानी पारी 115 रनों की बदौलत 240 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था, लेकिन जेसन राय के शानदार शतक की दम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 243 रन बनाकर मैच जीत लिया।
[ad_2]
Source link