[ad_1]
नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच रविवार को साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया की गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लिश टीम को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाज टिटास साधू ने फाइनल में इतनी खतरनाक गेंदबाजी की कि दुनिया दंग रह गई। टिटास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 6 रन दिए और 2 विकेट चटका डाले। उन्होंने ओपनर लिबर्टी होप को डक पर आउट किया तो वहीं विकेटकीपर सेरेन स्माले को 3 रन पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। टिटास ने इतनी घातक गेंदबाजी की कि इंग्लिश बल्लेबाज चारों खाने चित हो गईं।
घातक इनस्विंगर ने उड़ाए होश
ये नजारा 7वें ओवर में देखने को मिला। टिटास जैसे ही इस ओवर की दूसरी गेंद डालने आईं, उन्होंने बॉल की लाइन और लेंथ इतनी शानदार रखी कि जैसे ही गेंद ने टप्पा खाया, ये इनस्विंगर बनकर विकेटों से जा टकराई। इससे पहले कि सेरेन बल्ला घुमा पातीं, टिटास ने उनके होश ही उड़ा डाले। टिटास की इस शानदार गेंद ने न केवल सेरेन की गिल्लियां बिखेरीं, बल्कि क्रिकेटप्रेमियों को भी दंग कर दिया।
What a delivery! Titas Sadhu leaves Seren stunned with a brilliant delivery!
Watch #INDvENGFinalOnFanCode https://t.co/T4vX72TcLA
.
.#U19T20WorldCup #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/cFH0UWtfIZ— FanCode (@FanCode) January 29, 2023
Titas Sadhu gets an early breakthrough for India, Liberty Heap departs.
Watch #INDvENGFinalOnFanCode https://t.co/T4vX72TcLA
.
.#U19T20WorldCup #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/8hgbM0oflK— FanCode (@FanCode) January 29, 2023
फाइनल में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
फाइनल में इंग्लिश टीम भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और 17.1 ओवर में 68 रन बनाकर आउट हो गई। फाइनल में सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके। मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट निकाला।
[ad_2]
Source link