[ad_1]
Team India: न्यूजीलैंड के तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया वनडे की नंबर वन टीम बन गई है। जबकि भारतीय टी-20 क्रिकेट में पहले से ही नंबर वन हैं। इसके अलावा टेस्ट में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर काबिज है। लेकिन भारतीय टीम का वर्तमान में नंबर वन से जुड़ा का शानदार कनेक्शन हैं। आप भी जानिए यह कनेक्शन।
तीनों फॉर्मेट में से दो जगह नंबर वन
भारतीय टीम का इस वक्त क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दबदबा देखा जा रहा है। वनडे और टी-20 में भारतीय टीम नंबर वन है, जबकि टेस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है। लेकिन भारतीय टीम को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में बड़ी जीत हासिल करती है, तो टेस्ट में भी उसके नंबर वन बनने के पूरे चांस हैं। जबकि इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है।
𝗡𝗨𝗠𝗕𝗘𝗥 1️⃣ 𝗜𝗡 𝗢𝗗𝗜𝘀!
Congratulations #TeamIndia 👏👏 pic.twitter.com/pjzuPZ4ENt
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
टीम इंडिया का नंबर वन कनेक्शन
- टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम
- टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में नंबर वन टीम
- सूर्यकुमार यादव टी-20 रैंकिंग में नंबर वन
- मोहम्मद सिराज वनडे रैंकिंग में नंबर वन
- रवींद्र जडेजा टेस्ट रैकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर
🚨 There’s a new World No.1 in town 🚨
India’s pace sensation has climbed the summit of the @MRFWorldwide ICC Men’s ODI Bowler Rankings 🔥
More 👇
— ICC (@ICC) January 25, 2023
नंबर वन पर खिलाड़ियों का भी दबदबा
खास बात यह है कि नंबर वन के स्थान पर केवल भारतीय टीम का ही दबदबा नहीं है, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों का भी आईसीसी की रैंकिंग में दबदबा देखने को मिल रहा है। मोहम्मद सिराज जहां वनडे के नंबर वन बॉलर है। तो वहीं सूर्यकुमार यादव 908 अंकों के साथ टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज है, वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट में 369 अंकों के साथ नंबर वन ऑलराउंडर हैं, जबकि उनके नीचे 343 अंकों के साथ रविचंद्रन अश्विन हैं। यानि फिलहाल हर फॉर्मेट में टीम इंडिया का नंबर वन पर दबदबा है।
[ad_2]
Source link