[ad_1]
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार डेब्यू किया है, पहले टी-20 में उन्होंने शानदार बॉलिंग की थी, जबकि अब दूसरे टी-20 में शिवम मावी शानदार बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
Shivam Mavi 6, 6, 4 👌👌 pic.twitter.com/sFSjwksAge
— n_k_singh (भारतीय 🇮🇳 ) (@nk_singh76) January 5, 2023
शिवम ने मारा शानदार छक्का
शिवम मावी ने 15 गेदों में 26 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने दो शानदार छक्के और दो शानदार चौके लगाए, इस दौरान उनकी बैटिंग का स्ट्राइक रेट 209 का रहा। टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर सकी तो इसमें मावी का बड़ा रोल था।
बता दें कि इससे पहले शिवम मावी ने पहले मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जबकि आज उन्होंने भले ही बॉलिंग में विकेट न निकाल पाया हो लेकिन बैटिंग शानदार की।
[ad_2]
Source link