[ad_1]
नई दिल्ली: बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच शनिवार को सिलहट में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में तस्कीन अहमद ने कर्रा छक्का ठोक गदर मचा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय और मुशफिकुर रहीम की धमाकेदार पारियों के बाद तस्कीन अहमद पर भी तूफानी बल्लेबाजी का खुमार चढ़ा और उन्होंने 101 मीटर का छक्का ठोक दंग कर दिया।
गेंदबाज भी रह गया दंग
ये नजारा 47वें ओवर में देखने को मिला। मार्क अडैर की गेंद पर तस्कीन ने घुटने मोड़े और डीप कवर पॉइंट की ओर करारा छक्का ठोक डाला। ये छक्का देख गेंदबाज मार्क अडैर भी दंग रह गए। हालांकि तस्कीन इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और ग्राहम हूम की गेंद पर मार्क अडैर के हाथों कैच पकड़े गए। वह 11 रन बनाकर आउट हो गए।
A mammoth 101 metres SIX by Taskin Ahmed!#BANvIRE pic.twitter.com/w2d3q3tQhd
— SJM🇧🇩 (@SJM_007) March 18, 2023
तौहीद हृदय की शानदार बल्लेबाजी
बांग्लादेश ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 338 रन जड़े। इसमें डेब्यू करने वाले बल्लेबाज तौहीद हृदय ने 85 गेंदों में 8 चौके-2 छक्के ठोक 92 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 93 और मुशफिकुर रहीम ने 44 रनों की शानदार पारी खेली।
कैसी मापी जाती है छक्के की लंबाई
पूरे मैदान की इंच से इंच की दूरी विकेट के दोनों सिरों से मापी जाती है। जब कोई बल्लेबाज गेंद को छक्के के लिए हिट करता है, तो बल्ले से लगने के बाद उसकी दूरी को स्पाइडर कैम से रिकॉर्ड किया जाता है। इसके बाद बॉल जहां गिरती है उस सटीक बिंदु तक ट्रैक किया जाता है। इसके बाद छक्के की दूरी बताई जाती है।
[ad_2]
Source link