[ad_1]
WPL 2023 MI vs RCB: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है।
मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लेनिंग कर रही हैं। वहीं यूपी वॉरियर्स की कमान एलिसा हिली की हैं जो कि मैग लेनिंग की टीम में ही खेलती हैं। ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे से होगी।
खतरनाक फॉर्म में दोनों टीमें
वुमेंस प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और आरसीबी को बड़े अंतर से मात दी थी। इस मैच में दिल्ली की टीम ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा लक्ष्य भी बोर्ड पर रखा था। वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहला मैच रोमांचक तरीके से गुजरात से जीता था। मैच में ग्रेस हैरिस ने आखिरी ओवर में 19 रन बनाए थे और टीम को विजयी हासिल कराई थी।
दिल्ली की महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, अपर्णा मंडल, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति, लौरा हैरिस, पूनम यादव
यूपी की महिला टीम : एलिसा हीली (w/c), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शबनम इस्माइल, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव , पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री
UP Warriorz vs Delhi Capitals Live Streaming: कब और कैसे लाइव देखें मैच
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। वहीं टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं।
[ad_2]
Source link