[ad_1]
नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में केएल राहुल फॉर्म में लौटे तो वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली।
केएल राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी की। उन्होंने 91 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 75 रन जड़े। वहीं दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेली। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहले मैच में कप्तानी करने आए हार्दिक पांड्या इस जीत से गदगद दिखाई दिए।
हम दोनों बार दबाव में थे
उन्होंने इस जीत के बाद कहा- हम दोनों बार दबाव में थे। हमने अपना संयम बनाए रखा और उन स्थितियों से बाहर आने के रास्ते खोजे। एक बार जब हमने अपनी ओर गति पकड़ ली, तो हम खेल में शीर्ष पर थे। आज हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है।
#TeamIndia go 1⃣-0⃣ up in the series! 👏 👏
An unbeaten 1⃣0⃣8⃣-run partnership between @klrahul & @imjadeja as India sealed a 5⃣-wicket win over Australia in the first #INDvAUS ODI 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/hq0WsRbOoC
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
7⃣5⃣* Runs
9⃣1⃣ Balls
7⃣ Fours
1⃣ SixThat was one brilliant knock in the chase from @klrahul 👌 👌 #TeamIndia | #INDvAUS
Watch 🎥 🔽https://t.co/ii33uhbPv1
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
जड्डू और शुभमन ने भी शानदार कैच लपके
पांड्या ने आगे कहा- हमने जितने मौके बनाए, उन्हें भुनाना पड़ा। जड्डू और शुभमन ने भी शानदार कैच लपके। जड्डू की बात करें तो उन्होंने वही किया जो वह कर सकते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में ब्रेक के बाद जिस तरह से उन्होंने फिनिश किया, हमें केएल के साथ साझेदारी की जरूरत थी और उन्होंने हमारे लिए काम किया। ये बहुत शानदार था। गर्मी थी, लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा था। जिस तरह से केएल और जड्डू ने बल्लेबाजी कर मैच का अंत किया उससे हमें आत्मविश्वास मिला। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बहुत सुकून देने वाला था। कुल मिलाकर, बहुत अच्छी जीत और उन पर बहुत गर्व है।
[ad_2]
Source link