[ad_1]
IND vs AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है। पहला मैच गुरुवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस मैच से पहले नागपुर की पिच को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। अब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि नागपुर में किसे फायदा मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने नागपुर की पिच को देखने के बाद कहा कि’ पिच काफी सुखी हुई है। मेरा मानना है कि इस पर स्पिनरों को मदद मिलेगी। खासकर बायें हाथ के स्पिनर हमारे बायें हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी होंगे, पिच का एक क्षेत्र पूरी तरह से सूखा है।’
Steve Smith thinks left-handers could have it particularly tough in Nagpur #INDvAUS pic.twitter.com/EudwrlHIRu
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 7, 2023
स्टीव स्मिथ ने कहा- हमारे बल्लेबाज लय में आ चुके हैं
स्टीव स्मिथ ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि ‘ उनकी टीम ने बेंगलुरु में अच्छी प्रैक्टिस की है। अब वह यहां भी अभ्यास कर रहे हैं। जिससे खिलाड़ी लय हासिल कर रहे हैं, मुझे लगता है कि पिच काफी धीमी होगी लेकिन मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं।’ मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान की पिच टर्नर वाली तैयारी की गई है, जिससे स्पिनर्स को फायदा मिला है।
A day out from the start of the #INDvAUS Test series, the pitch is in focus in Nagpur pic.twitter.com/PpJDQvxw81
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2023
15 बार खेली जा चुकी है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया जा चुका है। इस दौरान टीम इंडिया ने 9 मैच जीते, जबकि 5 बार कंगारूओं ने इस पर कब्जा जमाया, 1 मैच ड्रा रहा।
An early look at the Nagpur pitch 👀 #INDvAUS pic.twitter.com/S3BIu7qti8
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 7, 2023
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का शेड्यूल (Border-Gavaskar Trophy 2023 Schedule)
पहला टेस्ट मैच, 9 से 13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा मैच, 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा मैच, 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा मैच, 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
[ad_2]
Source link