[ad_1]
नई दिल्ली: वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में हो रही है। इस अहम आयोजन से पहले टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। टीम इंडिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच खेला, जिसमें उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए। हालांकि शिखा पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को 4 ओवर में ही 10 रन के अंदर ही 3 विकेट दिला दिए, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम धीरे-धीरे आगे बढ़ती रही। 11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58 रन पर 5 विकेट रहा। लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 100 रन के अंदर सिमट जाएगी, लेकिन नौवें और दसवें नंबर की बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के छक्के छुड़ा दिए।
जॉर्जिआ वेयरहैम और जेस जोनासन ने मचाया गदर
मिडल ऑर्डर ध्वस्त होने के बाद नौवें नंबर पर उतरीं जॉर्जिआ वेयरहैम और 10वें पर उतरीं जेस जोनासन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के कूट डाले। वेयरहैम ने जहां 17 गेंदों में एक चौका और 3 छक्के ठोक नाबाद 32 रन जड़े तो वहीं दूसरी ओर जोनासन ने 14 गेंदों में 4 चौके ठोक 22 रन कूट डाले। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 129 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
The teams are warming up nicely ahead of the ICC Women’s #T20WorldCup
Monday afternoon saw wins for:
🔹 England
🔹 Australia
🔹 And Pakistan➡️ https://t.co/hhHDD9tIZu pic.twitter.com/Et71fK0zbI
— ICC (@ICC) February 6, 2023
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 16 ओवर में टीम इंडिया महज 85 रन ही बना सकी। ओपनर जेमिमा रोड्रिग्स डक पर आउट हो गईं तो वहीं शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। कप्तान स्मृति मंधाना भी डक पर लौटीं। विकेटकीपर ऋचा घोष ने महज 5 रन बनाए। हरलीन देओल 12, यास्तिका भाटिया 7, पूजा वस्त्राकर 9, शिखा पांडे 1, राधा यादव 1 और अंजलि सरवनी 11 रन बनाकर आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा 22 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। एक छोर से विकेट गिरने के बाद दीप्ति टीम को जीत नहीं दिला सकीं और भारतीय टीम ये मुकाबला 44 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
डार्सी ब्राउन ने चटकाए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। एश्ले गार्डनर ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट निकाले। किम गार्थ, एलिसा पेरी और जेस जोनासन को एक-एक विकेट मिला। भारत के लिए शिखा पांडे के अलावा पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने 2-2 विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को एक विकेट मिला। बहरहाल, 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया की चुनौती बढ़ गई है। भारतीय टीम को इस हार को भूलकर आगे बढ़ना होगा। देखना होगा कि भारतीय टीम करोड़ों उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।
[ad_2]
Source link