Document

नौवें नंबर पर उतरे रोमारियो शेफर्ड ने रबाडा को जमकर कूटा, विस्फोटक पारी से बना दिया रिकॉर्ड

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट में पल-पल बदलता मैच रोमांच बढ़ा देता है। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नजर आ रहा है। विस्फोटक बल्लेबाजी से कई बल्लेबाज इतिहास रचते नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही रिकॉर्ड मंगलवार को दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में सामने आया। नौवें नंबर पर उतरे वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड पर रनों का ऐसा खुमार चढ़ा कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया। शेफर्ड ने 22 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 44 रन कूट डाले। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बन गए ऐसा करने वाले वेस्ट इंडीज के पहले बल्लेबाज

44 रन की इस नाबाद पारी के साथ रोमारियो शेफर्ड नौवें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्ट इंडीज के पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम दर्ज था। जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में 30 रन बनाए थे। इसी के साथ शेफर्ड T20i में नौवें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज भी बन गए। इस मामले में शीर्ष पर स्विट्जरलैंड के बल्लेबाज अली नायर का नाम दर्ज है। नायर ने पिछले साल फ्रांस के खिलाफ 16 गेंदों में नाबाद 48 रन जड़े थे। शेफर्ड ने पाकिस्तान के बल्लेबाज सोहेल तनवीर का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। तनवीर ने श्रीलंका के खिलाफ 2013 में नौवें नंबर पर 41 रन बनाए थे।

T20i में नौवें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

  • अली नायर- स्विट्जरलैंड, 16 गेंद, 48 रन नाबाद
  • नसीम खुशी- ओमान, 23 गेंद, 47 रन नाबाद
  • अनवर अली- पाकिस्तान, 17 गेंद, 46 रन
  • रोमारियो शेफर्ड- वेस्ट इंडीज, 22 गेंद, 44 रन नाबाद
  • सोहेल तनवीर- पाकिस्तान, 26 बॉल, 41 रन

लास्ट ओवर में ठोके 26 रन

रोमारियो ने कैगिसो रबाडा के लास्ट ओवर में 26 रन कूट डाले। उन्होंने इस ओवर में 3 छक्के और 1 चौका कूटा। जबकि दो बार 2 रन लिए। निचले क्रम पर रोमारियो शेफर्ड की धमाकेदार पारी के बाद वेस्ट इंडीज ने तीसरे टी-20 मुकाबले में 8 विकेट खोकर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया। विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 41 रन की आतिशी पारी खेली।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube