[ad_1]
WPL 2023: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस आईपीएल में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे से होगी। इस टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों को एक भी जीत नहीं मिली है।
जीत की तलाश में उतरेगी दोनों टीमें
बता दें कि इस टूर्नामेंट में अब तक स्मृति मंधाना की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और बेथ मूनी की टीम गुजरात जायंट्स दोनों का प्रदर्शन खराब रहा है। दोनों में से कोई भी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। गुजरात जायंट्स को पहले मुंबई और फिर यूपी वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ गया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले दिल्ली और फिर मुंबई से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
RCB W vs Gujrat Giants Women Live Streaming: यहां देखें लाइव
आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आज टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते है।
RCB W vs Gujrat Giants Women: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच को मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
गुजरात जायंट्स स्क्वाड: सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू), एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (सी), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, अश्विनी कुमारी, हर्ले गाला, शबनम एमडी शकील, जॉर्जिया वेयरहम, परुनिका सिसोदिया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस, एरिन बर्न्स, कोमल जंजाद, इंद्राणी रॉय, सहाना पवार, पूनम खेमनार, आशा शोभना, डेन वैन नीकेर्क
[ad_2]
Source link