[ad_1]
IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन रांची में किया जाएगा। वनडे में क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया अब टी20 में कीवीओं को धूल चटाना चाहेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने मुताबिक बेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।
गिल और ईशान करेंगे ओपनिंग, राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के मुताबिक भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग ईशान किशन और शुभमन गिल करने वाले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर युवा खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जाएगा। त्रिपाठी के बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव अपना जलवा बिखेरेंगे।
ऑलराउंडर के रुप में ये खिलाड़ी होंगे शामिल
टीम में ऑलराउंडर की भूमिका बेहद जरूरी होती है। ऐसे में जाफर के मुताबिक भारतीय टीम इस मैच में तीन ऑलराउंडर के साथ उतरेगी। जिसमें वाशिंगटन सुंदर, कप्तान हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा होंगे। ये सुंदर और हुड्डा के लिए शानदार मौका है।
चहल की जगह कुलदीप को किया शामिल
वसीम जाफर ने अपनी टीम में गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को जगह दी है। वहीं इसके अलावा उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी को भी स्थान दिया गया है।
Team India Expected playing 11: शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 टीवी पर कैसे देखें लाइव
डीडी स्पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर मैच का प्रसारण फ्री में देखा जा सकता है. इसके अलावा स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के चैनलों पर भी मैच उपलब्ध रहेगा।
IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 ऑनलाइन कैसे देखें लाइव ?
डीडी स्पोर्ट्स की मोबाइल एप पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच देखा जा सकता है. इसके अलावा डिजनी हॉटस्टार पर भी मैच उपलब्ध रहेगा।
[ad_2]
Source link