Document

पहले मैच में रबाडा का बवाल, 8 विकेट चटकाकर धुआं उड़ाया, देखें वीडियो

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच साउथ अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कैगिसो रबाडा ने विंडीज के बल्लेबाजों का धुआं उड़ा दिया। तीसरे दिन 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम रबाडा के तूफान के आगे महज 159 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका ने ये मैच 87 रनों से जीत लिया। रबाडा ने दूसरी पारी में 15 ओवर में 50 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

इस तरह चटकाए 6 विकेट

जबकि पहली ईनिंग में उनके नाम 2 विकेट दर्ज हुए। इस तरह मैच में कुल 8 विकेट चटकाकर रबाडा ने विंडीज के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया। रबाडा ने क्रेग ब्रेथवेट को डक, रेमन रीफर को 8, जर्मेन ब्लैकवुड को 79, जोशुआ डिसिल्वा को 17, जेसन होल्डर को 18 और केमार रोच को 12 रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि इनमें से कोई भी बल्लेबाज बोल्ड नहीं हुआ, लेकिन रबाडा ने पहली पारी में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को इस तरह बोल्ड मारा कि सब दंग रह गए।

ब्रेथवेट को खतरनाक गेंद पर किया बोल्ड

ये नजारा 7वें ही ओवर में देखने को मिला। ब्रेथवेट 24 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे थे। इतने में रबाडा आए तो उन्होंने 142 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इतनी खतरनाक गेंद डाली कि बॉल ने जैसे ही टप्पा खाया जोरदार आवाज आई और गिल्लियां उड़ाते बाहर निकल गई। ब्रेथवेट इस गेंद को समझ पाने की भी कोशिश कर पाते इससे पहले ही उनका खेल हो गया।

विंडीज की टीम 212 रनों पर आउट हो गई

रबाडा की शानदार गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन के तीसरे सेशन में ही ये मैच जीत लिया। पहली पारी में एनरिक नॉर्जे ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। मैच के स्कोर की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 342 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज की टीम 212 रनों पर आउट हो गई। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 116 रनों पर आउट हो गई। उसने 247 रनों का टार्गेट दिया, जिसका पीछा करते हुए विंडीज 159 रनों पर आउट हो गई। दो मैचों की सीरीज का अगला मुकाबला 8 मार्च से खेला जाएगा।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube