[ad_1]
WPL 2023: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 143 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी। इस शुरुआती मैच में ही कई बेहतरीन शॉट्स देखने को मिले और गेंद लगातार बाउंड्री के पार जा रही थी।
किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा चौके ?
वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में कुल 31 चौके लगे और गेंद लगातार बाउंड्री के पार जा रही थी। मैच में हेली मेथ्यू ने जड़ा लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर आई और धमाकेदार बल्लेबाजी करना शुरू कर दी। उन्होंने मैच में कुल 14 चौके जड़े जिसमें से पांच चौके तो एक ही ओवर में आ गए थे। हरमनप्रीत ने इसी के साथ 30 गेंदों पर 65 रन बनाए और अपने फॉर्म का नजारा दिखाया।
किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के ?
इस मैच में भले ही हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा रन बनाए हों लेकिन उनके बल्ले से छक्के नहीं निकले। छक्कों के मामले में उनकी ही टीम की हेली मेथ्यूज टॉप पर रही जिन्होंने मैच में कुल 4 छक्के जड़े। हेली ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए और इस पारी में 3 चौके भी जड़े।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन :
हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, नताली साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
गुजरात जायंट्स प्लेइंग इलेवन:
बेथ मूनी, एस मेघना, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, हेमलता डी, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी।
[ad_2]
Source link