[ad_1]
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च 2023 को खेला जाने वाला है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही जरूरी है। इस मैच में रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते उपलब्ध नहीं रहेंगे ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। वहीं रोहित दूसरे मैच से कप्तानी करेंगे।
कप्तान रोहित के अलावा धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर तो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।
ईशान किशन और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग
वसीम जाफर द्वारा जारी की गई टीम में रोहित शर्मा की जगह इशान किशन को ओपनर के तौर पर चुना गया है। इशान इससे पहले भी टीम के लिए कई बार ये काम कर चुके हैं। उनका साथ शुभमन गिल देंगे जो कि खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली रहेंगे।
श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को जगह
वसीम जाफर ने चोटिल चल रहे श्रेयस अय्यर की जगह टीम में धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। ये सूर्या के लिए सुनहरा मौका है। वहीं पांचवे नंबर पर केएल राहुल, छठे पर कप्तान हार्दिक पांड्या, सांतवे पर जडेजा और आठवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।
गेंदबाजों में इन्हें मिली जगह
जाफर ने इसके अलावा गेंदबाजी में जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया है वहीं कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका दिया है।
Wasim Jaffer Playing 11: शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
My India XI for first ODI:
Gill
Ishan (WK)
VK
Surya
KL
Hardik (C)
Jadeja
Washi
Kuldeep
Shami
SirajWhat’s yours? #INDvAUS
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 16, 2023
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
[ad_2]
Source link